शिंगला में संस्कृत महाविद्यालय के लिए कैबिनेट की मंजूरी।

शिंगला में संस्कृत महाविद्यालय के लिए कैबिनेट की मंजूरी।

आधारभूत ढांचे के लिए 5 करोड़।

ज्योरी महाविद्यालय में जल्द शुरू होगी कक्षाएं ।

75 हजार से संवरेगा दत्तनगर स्पोर्ट्स हॉस्टल।

रामपुर बुशहर

रामपुर उपमंडल की शिंगला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बनाने वाले संस्कृत महाविद्यालय को अब कैबिनेट की मंजूरी मिलने से क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है। संस्कृत महाविद्यालय की मंजूरी मिलने के साथ आधारभूत ढांचे और स्टाफ के लिए 5 करोड़ की धनराशि भी मंजूर की गई है। यह जानकारी आज मंगलवार को हिमकोफेड चेयरमैन कॉल सिंह नेगी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का क्षेत्र की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा ज्योरि में बंद पड़े राजकीय विद्यालय में इस सत्र से कक्षाएं शुरू करने का भरपूर प्रयास किया जाएगा। ननखरी में मुख्यमंत्री द्वारा घोषित है लोक निर्माण विभाग मंडल कार्यालय भी जल्द कार्य करना शुरू कर देगा तथा खोलीघाट में उपमंडल कार्यालय शुरू कर दिया जाएगा। कोल सिंह नेगी ने बताया कि बीते दिनों जब मुख्यमंत्री रामपुर प्रवास पर थे तो उन्होंने कुल 19 घोषणाएं की थी जिनमें से छह घोषणाओं को धरातल पर उतार दिया गया है
थैली चखती और ज्यूरी को जल्द ही उप तहसील का दर्जा भी दिया जाएगा। लंबे समय से लोकार्पण की बाट जोह रहे दत्तनगर के स्पोर्ट हॉस्टल का कार्य पूरा करने के लिए 75 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है जिससे जल्द ही क्षेत्र के युवाओं को यह सौगात मिलेगी।

30 अगस्त को सी एम होंगे रामपुर में

कॉल सिंह नेगी ने बताया कि हिमाचल सरकार द्वारा हर विधानसभा क्षेत्र में चलाए जा रहे कार्यक्रम प्रगतिशील हिमाचल तब और अब के कार्यक्रम का आयोजन रामपुर में भी किया जा रहा है यह आयोजन 30 अगस्त को होगा जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिरकत करेंगे। इसमें भाजपा सरकार के बीते पोने 5 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां और आगामी योजनाओं की जानकारी साझा की जाएगी। प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलबीर खूंद, कार्यकर्ता पुरुषोत्तम, मीडिया प्रभारी दिनेश खमराल मौजूद रहे।
फोटो,,,,, प्रेस वार्ता को संबोधित करते कॉल सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.