रामपुर बुशहर l
जल शक्ति बिभाग के रामपुर मंडल में हाल में हुई वर्षा से पेय जल स्कीमो और नहरों को 52 लाख रु का नुकसान हुआ है ! जिसमे पानी के मुख्य स्टोर स्थानों नोगली और स्मेज में 20 से 25 लाख का नुकसान होने का आंकलन शामिल हैं !
सूत्रों के अनुसार जल शक्ति बिभाग रामपुर मंडल द्वारा रामपुर नगर परिषद क्षेत्र और ग्रामीण इलाको में पीने के पानी की आपूर्ति की जाति है ! यह सप्लाई नोगली खड्ड और समज खड्ड के पानी से पूरी होती है, लेकिन गत दिनों हुई तेज बारिश से इनके मुख्य स्टोर स्थानों और पानी के पाइपों और नहरों को नुकसान पहुंचा है ! जिसका नुकसान बिभाग द्वारा 52 लाख का नुकसान बताया जा रहा हैं हैं ! खड्ड में अचानक पानी भर जाने के कारण पानी कि पाइपों, हेड वेयर, और दत्तनगर व निरथ आदि कुहल को भी भारी नुकसान हुआ है ! इससे बोर्ड को पानी को स्टोर करने मे भी परेशानी हो रही है, लेकिन विभाग ने समय रहते हुए पानी को स्टोर किए जाने का काम मुस्तेदी से किया गया l जिससे उपभोक्ताओं को कोई परेशनी न हो हो !
जन शक्ति बिभाग रामपुर मंडल के अधिशाषी अभियंता ई आरएस नेगी ने बिभाग को 52 लाख रु के नुकसान होने कि पुष्टि कि है ! उन्होंने कहा कि पेय जल सप्लाई को बहाल रखने की पूरी कोशिश की जा रही हैं l