विवाह करवाया

रामपुर बुशहर l विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित रामपुर के श्री ठाकुर सत्यनारायण मंदिर न्यास द्वारा आज कन्या विवाह समारोह का आयोजन किया। मंदिर न्यास पिछले कई वर्षों से ऐसी कन्याओं जिनके घर की आर्थिक स्थिति कमजोर है या जिनके सर पर पिता का साया नही उनके विवाह का पूरा प्रबंध मंदिर न्यास विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं और समाज के दानी सज्जनों के सहयोग से करता आरहा है। आज का ये विवाह इस प्रकार का 22वा विवाह था जो न्यास द्वारा करवाया गया। अधिक जानकारी देते हुए मंदिर न्यास के महामंत्री श्री विनय शर्मा और उपाध्यक्ष श्री उमा दत्त भारद्वाज ने बताया कि हिन्दू समाज मे आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों को ईसाई मिशनरी उनकी मजबूरी का फायदा उठा कर और पैसों का प्रलोभन दे कर धर्मपरिवर्तन के मार्ग पर चला रहे है। ऐसे परिवेश में विशविश्व हिंदुपरिषद के ठाकुर सत्यनारायण मंदिर न्यास द्वारा इस तरह का आयोजन निश्चित रूप से हिंदुओं में अपने धर्म के प्रति आस्था को बढ़ाता है और एक संदेश देता है कि किसी भी विषम परिस्थिति में विहीप हिन्दू समाज के साथ खड़ा है। इसके साथ ही मंदिर द्वारा पूरे वर्ष भर कईए जाने वाले धर्मार्थ कार्यो की भी जानकारी दी जिनमे वार्षिक निःशुल्क आँखों का कैम्प विशेष है। इस आयोजन पर मंदिर न्यास से श्री अश्वनी सोनी अध्यक्ष सत्यनारायण मंदिर, श्री उमादत्त शर्मा,श्री प्रताप नेगी,श्री मदन भारती, श्री विष्णु शर्मा,श्री राजीव सिंगल उपस्थित थे। इस अवसर पर विश्वहिंदू परिषद से संगठन मंत्री श्री विनोद शर्मा, विहीप ज़िला अध्यक्ष सुरेश मेहता,उपाध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर,कोषाध्यक्ष जय दयाल मेहता,संदीप ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.