ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रामपुर ने पदम पैलेस में स्वर्गीय राजा वीरभद्र को दी भावभीनी श्रद्धांजलि l
रामपुर बुशहर
स्वर्गीय राजा वीरभद्र की पहली पुण्यतिथि पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रामपुर में पदम पैलेस रामपुर में फोटो पर फूल व राष्ट्रगान गाकर श्रद्धांजलि दी l
इस अवसर पर बोलते हुए देश रतन ने बताया कि स्वर्गीय राजा वीरभद्र की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हैं और प्रण लेते हैं कि उनके बताए गए दिशा-निर्देशों पर चलकर हिमाचल को विकास की ओर बढ़ाएंगे l हिमाचल में जो भी विकास हुआ वह स्वर्गीय राजा वीरभद्र की देन है l स्वर्गीय राजा वीरभद्र ने 13 से 14 वर्ष की अल्प आयु में ही राजगद्दी पर बिठाया गया l 1962 में पहली दफा कांग्रेस पार्टी से टिकट दिया गया l
इस मौके पर बोलते हुए त्रिलोक भलुनी ने बताया कि आठ जुलाई 2021 को एक ऐसे राजा का निधन हुआ जिन्होंने छह बार मुख्यमंत्री पद आसीन रहे l जिन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, और विशेष कार्य किए l जो हिमाचल को उन्नति की राह पर ले गए जिस लिए उन्हें आधुनिक हिमाचल का निर्माता भी कहा जाता है l त्रिलोक भलुनी ने कहा कि हम संकल्प लेते हैं स्वर्गीय राजा वीरभद्र के दिखाएं और सिखाएं रास्ते पर चलकर और क्षेत्रवाद, जातिवाद और सब से ऊपर उठकर क्षेत्र के विकास पर ध्यान देंगे l
इस अवसर पर देशरतन, राजकांता, डी डी, त्रिलोक भलुनी,
मोहन भाटिया, राजेश गुप्ता, रमेश गुप्ता, रिपुदमन, तरुण खेत, कुलदीप, संजय मेहता, राहुल सोनी और मनीष आदि उपस्थित रहे l