रामपुर बुशहर l ब्लाक कांग्रेस महिला का रामपुर में होने बाला सम्मेलन अब 06 जून सोमवार को होगा, पहले यह सम्मेलन 5 जून को होना तय हुआ था l ब्लाक कांग्रेस रामपुर के अध्यक्ष नें यह जानकारी देते हुए बताया कि रामपुर बुशहर में ब्लाक कांग्रेस महिला सम्मेलन जो 05 जून को होना तय हुआ था वो किसी कारणवश अब 06 जून सोमवार को होना निशित हुआ है l यह कार्यक्रम पीजी कालेज ग्राउंड पटबंगला रामपुर में होगा l इस कार्यक्रम की मुख्यआतिथि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा व सांसद मंडी लोक सभा प्रतिभा सिंह होगी ।
अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस के सभी नवनयुक्त पदाधिकारी व सभी वरिष्ट पदाधिकारी, सभी ज़ोन के अध्यक्ष व पदाधिकारी, ब्लॉक महिला कांग्रेस, अनुसूचित जाति विभाग, युवा कांग्रेस, NSUI इकाई रामपुर, सेवा दल, इंटेक् रामपुर बुशहर, करदार व मोह्तबीन, बागवानी सेल, पेंशनर सेल, सोशल मीडिया, जिला परिषद अध्यक्ष व सदस्यों, पंचायत समिति अध्यक्ष व सभी सदस्यों, ग्राम पंचायत प्रधान और सदस्यों, और अन्य सभी फ्रंटल ऑर्गनाइजेशन और ब्लॉक कांग्रेस सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व तमाम अन्य कार्यकर्ता से आग्रह किया की वें सभी अपनी अपनी ज़िम्मेवारीया सुनिश्चित कर लें ।