रामपुर बुशहर l कारगिल विजय दिवस पर आर्यावर्त इंस्टीट्यूट रामपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया lजिसमें शहीदों को याद किया तथा
अमर जवान स्मारक के आगे द्वीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
कार्यक्रम 3 एच पी बटालियन के सूबेदार बलवीर कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप मै शिरकत की इस मोके पर हवलदार रघबीर सिंह,आर्यावर्त सोसायटी के महामंत्री ओम बघई, सराहन जॉन प्रभारी दीवान लकटू,आर्यावर्त इंस्टीट्यूट के प्रबंध मैनेजिंग डायरेक्टर प्रार्थी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में गीता द्वारा कविता, राहिल द्वारा भाषण,दिया व साक्षी द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में पीयूष प्रार्थी ने कारगिल युद्ध के बारे में विस्तार से अवगत कराया तथा मुख्य अतिथि द्वारा भी उनके अनुभव साझा किए गए।
प्रस्तुति देने वाले सभी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा समानित किया गया।
कार्यक्रम में आर्यावर्त इंस्टीट्यूट के सभी छात्र छात्राएं व सभी अध्यापक आदि उपस्थित रहे।
फोटो : कार्यक्रम