रामपुर बुशहर l हिमाचल पथ परिवहन तकनीकी कर्मचारी संगठन के चुनाव प्रदेशाध्यक्ष नवल किशोर और मंडल कार्यकारिणी के सदस्य संजीव कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुए। बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। रणजीत सिंह को संगठन के अध्यक्ष की कमान सौंपी गई। इसके अतिरिक्त मोहन लाल प्रधान,दिला राम को उपाध्यक्ष , प्रदीप जिश्टू को उपप्रधान, मुकेश ठाकुर को सचिव, कुलवंत को सहसचिव, शादी लाल प्रेस सचिव और कैलाश चंद सलाहकार, उमेश्वर सिंह कोषाध्यक्ष और पोविंद्र सह कोषाध्यक्ष बनाए गए ।
इसके अलावा काकू राम, कुलभूषण, खेमराज और नानक चंद को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया।