जल विद्युत परियोजना ने दूसरीी किस्त की जारी

रामपुर बुशहर l इस क्षेत्र नीरथ पंचायत के प्रभावित लोगो की पेयजल समस्या के समाधान करने के लिए लुहरी विद्युत् परियोजना प्रबंधन ने पेय जल योजना के लिए 80 लाख की दूसरी किश्त जारी कर दी है।इससे पेयजल योजना का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उमीदवार अब ग्रामीणों मै जगी है।
एसजेवीएन की लूहरी जलविद्युत परियोजना द्वारा जलशक्ति विभाग को लोगो को पेय जल समस्या को दूर करने के लिए की राशि उपलब्ध करवाने की बात हुई थी। जिसमें लूहरी जलविद्युत परियोजना के कॉरपोरेट पर्यावरण दायित्व बजट से दिया जाना प्रस्तावित था। लूहरी जलविद्युत परियोजना द्वारा जलशक्ति विभाग केखाते में पहली किश्त जमा कर दी गई थी। अब लुहरी परियोजना प्रबंधन द्वारा दुसरी व अंतिम किश्त जारी कर दी गई है। पंचायत में काफी लंबे समय से पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। जब ये पंचायत लुहरी परियोजना चरण 1 में प्रभावित श्रेणी में आई तो यहां के ग्रामीणों को आस बंधी कि अब उनकी ये वर्षों पूरानी समस्या का समाधान हो जाएगा।
इसे लेकर यहां के पंचायत नुमाईदों ने भी परियोजना प्रबंधन से जल्द समाधान निकालने की मांग की थी। जिसे अब पूरा कर दिया गया है। परियोजना प्रबध्ंान ने इस पेयजल योजना के लिए दुसरी किश्त जारी कर दी है। इस मौके पर परियोजना प्रमुख सुनील चौधरी व नीरथ पंचायत के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने इस योजना के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने के लिए परियोजना प्रबंधन का धन्यवाद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.