सराहनीय कदम उठाया


रामपुर बुशहर में आवारा कुत्तों कि समस्याओं से निजात दिलाने के लिए ह्यूमेन पीपल संस्था ने एक और सराहनीय कदम उठाया है l जिस कि क्षेत्र मेँ सराहना कि जा रही है l संस्था कि उपप्रधान एकता धीमान ने बताया कि टीकाकरण अभियान के साथ साथ अब कुत्तों कि नसबंदी अभियान भी शुरू किया है l संस्था ने कुत्तों की बढ़ती आबादी की रोकथाम हेतु उचित कदम उठाया है, क्योंकि एक मादा कुत्तिया छः महीनो में एक बार बच्चे देती है और एक बार में 8-10 बच्चे देती है । औसतन साल में एक कुत्तिया 16 बच्चे दे देती है, जिसमे से कुछ दुर्घटना का शिकार बनते हैं, कुछ को जंगली जानवर खा जाते हैं और जो बचते हैं वो कुपोषण से मर जाते हैं या उन्हें कोई बीमारी लग जाती है। इसलिए आवारा कुत्तों की जनसंख्या को नियंत्रित करना अति आवश्यक हो जाता है। एकता धीमान ने बताया की पिछले दो सप्ताह में इन्होंने 4 मादा कित्तियों तथा 1 कुत्ते को नसबंदी करवा दी है । नसबंदी की सर्जरी के बाद उन्हें 5-7 दिनों तक दवाइयां दी जाती है ताकि उनके जख्म भर जाए और घाव पर पीक न पड़े। रोजाना उन्हें दो वक्त रोटी इत्यादि दी जाती है। इस कार्य को करने हेतु संस्था के सभी सदस्य सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।
एकता धीमान ने बताया कि कुत्तों को रखने के लिए एक डॉग शेल्टर का निर्माण रामपुर कि इंदिरा मार्केट पार्किंग के नीचे किया गया है। एकता ने होटल सतलुज व्यू के मालिक तन्मय शर्मा का भी आभार व्यक्त किया है , जो समय समय पर कुत्तों के लिए भोजन का इंतजाम किया करते हैं।
उपप्रधान ने ब्यायाम कि ह्यूमेन पीपल संस्था ने पिछले चार महीनो में 703 कुत्तों को एंटी रेबीज का टीकाकरण कर लिया है। पिछले चार माह में क्षेत्र में रेबीज का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। यह केवल इस टीकाकरण अभियान का ही परिणाम है।
धीमान ने इस मुहीम में डॉ अनिल शर्मा , पशु चिकित्सा अधिकारी रामपुर डॉ अनिल शर्मा का भी विशेष आभार जताया है , जो इन बेजुबानों की दवाई इत्यादि मुहैया करवाने में मदद करते है तथा इन्हें उचित उपचार देते है।
बाइट : एकता धीमान
वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published.