खेलों की नगरी पुणे में हिमाचल की बेटियों ने परचम लहराया । टेनिस वालीबॉल राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता

खेलों की नगरी पुणे में हिमाचल की बेटियों ने परचम लहराया । टेनिस वालीबॉल राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता

द सुप्रभात ब्यूरो

महाराष्ट्र के पुणे चल रही 25वीं राष्ट्रस्तरीय टेनिस वालीबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की जुनियर ( अंडर -19 ) बालिका वर्ग में महाराष्ट्र को हराकर कांस्य पदक जीता है । इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का बेहतरीन प्रदर्शन किया है जिसमें मिक्स डबल में सेमीफाइनल में प्रवेश किया और अंडर 15 बालक वर्ग में हिमाचल ने अपना क्वार्टरफाइनल मुकाबला एक अंक से पिछड़ गई । जिस प्रकार से हिमाचल के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन किया है इससे आनेवाले समय में इस खेल को और आगे ले जाने में सहायक सिद्ध होगा ।

हिमाचल प्रदेश की टीम ने 6 जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया और जिनका चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर किया गया। हिमाचल प्रदेश की टीम इस मुकाम को हासिल करने के लिए टेनिस वालीबॉल हिमाचल संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी है जिसमें प्रधान विशाल चौहान, तकनीकी अध्यक्ष ज्ञान मेहता एवं सरिता चौहान, रविन्द्र ठाकुर, दिनेश रंटा एवम अन्य पदाधिकारीयों ने शुभकामनाएं दी है ।

टेनिस वालीबॉल की राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता 21 से 24 अक्टूबर तक महाराष्ट्र के पुणे में चल रही है जिसमें हिमाचल प्रदेश के बालिका वर्ग में गुंजन, रिया, विदांशी, तम्मन्ना, जन्नत, अनिता एवम् गुंजन चौहान टीम की हिस्सा रही वहीं बालक वर्ग में कार्तिक, अनिरुद्ध, रंजन, पार्थ, अमन, शिवांश, प्रियांश, परिक्षित, अक्षित, दर्शित रपटा, शुभम, सक्षम, क्रिश ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.