राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देलठ में आयोजित अंडर-14 खंड स्तरीय छात्र तथा छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस अवसर पर विधायक रामपुर विधानसभा क्षेत्र नंदलाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। स्कूल प्रशासन की ओर से मुख्य अतिथि को शॉल, टोपी व समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
विधायक नंदलाल ने अपने संबोधन में सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसी खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से जहां खिलाड़ियों के अंदर प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है, वही एक दूसरे से बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि खेल में हार और जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। खिलाड़ियों को हार से निराश ना होकर इससे सबक लेते हुए भविष्य में बेहतर करने का प्रण लेना चाहिए, ताकि वह अपने लक्ष्य को हासिल कर सके। विधायक नंदलाल ने कहा कि देश का भविष्य स्कूल की चारदीवारी में बनता है, इसीलिए प्रदेश सरकार बच्चों को गुणात्मक शिक्षा देने के लिए सदैव तत्पर है। विधायक नंदलाल ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर खिलाड़ियों की खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए प्रदेश सरकार खेलों के लिए अधोसंरचना विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे नशे से दूर रहकर सही दिशा में अपनी उर्जा का दोहन करें और निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति तक नियमित परिश्रम करते रहें।
छात्रा वर्ग में वॉलीबॉल मुकाबले में मझौली टिप्पर पाठशाला विजेता रही जबकि जाहू की टीम उपविजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में लेलन पहले जबकि देलथ की टीम दूसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार खो-खो प्रतियोगिता में मझोली टिप्पर पाठशाला प्रथम और देलथ पाठशाला द्वितीय स्थान पर रही।
लड़कों के वर्ग में वॉलीबॉल मुकाबले में देलथ स्कूल विजेता जबकि शोली पाठशाला की टीम उपविजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में खुन्नी पाठशाला विजेता जबकि टेंडर हार्ट पाठशाला की टीम उपविजेता रही। छात्रा वर्ग में ओवरऑल चैंपियन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझौली टिपर तथा छात्र वर्ग में देलथ पाठशाला के नाम रहा। विधायक नंदलाल ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता तथा उपविजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह तथा मेडल देकर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान रुचिका राठौर,जोन प्रभारी राजीव ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह बिष्ट, राम दयाल सोनी, पंचायत समिति सदस्य सुदेश कौशिक, प्रदेश सचिव अशवनी शर्मा, उपप्रधान कलम सिंह, एनएसयूआई अध्यक्ष तरुण कायथ, योगराज राणा, मधविंदर सिंह राणा, सुरेंद्र व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।