प्रदेश के मु यमंत्री जयराम ठाकुर ने रामपुर के इतिहास में पहली बार विकासात्मक योजनाओं के लिए करीब 124 करोड़ रुपए की धनराशि देने की घोषणा की है। यह जानकारी रामपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में हिमको फैड के प्रदेशाध्यक्ष कौल सिंह नेगी ने दी है। उन्होंने बताया कि मु यमंत्री ने ल बे से ल िबत पड़ी मांगों को पूरा किया है। उन्होंने मु यमंत्री ने ननखड़ी क्षेत्र की लाईफ लाईन मानी जाने वाली, टिक्कर-खमाड़ी सड़क मार्ग की मर मत के लिए 10 करोड़ रुपए देने की घोषणा है। इस सड़क मार्ग की मर मत होने से सेब सीजन के दौरान क्षेत्र के बागवानों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा मु यमंत्री ने रामपुर में शिंगला में संस्कृ त महाविद्यालय के खुलने से क्षेत्र के एक समुदाय को विशेष लाभ होगा। इससे पूर्व क्षेत्रवासियों को संस्कृत महाविद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने के लिए ठियोग, शिमला में जाना पड़ता था। वहीं, नीरथ में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड का उपमंडल के खुलने से क्षेत्रवासियों को तकलेच क्षेत्र में अपनी समस्याओं के निवारण के लिए जाना पड़ता था, यह क्षेत्र नीरथ से काफी दूरी पर स्थित है। इसके अलावा खोलीघाट में पुलिस चौकी, ज्यूरी उप-तहसील खुलने पंद्रहबीश की 7 पंचायतों के लोगों को लाभ होगा। वहीं, थली चकटी में उप-तहसील के बनने से क्षेत्र की पांच पंचायतों को लाभ मिलेगा। वहीं, सराहन में बस स्टैंड बनने व ज्यूरी में फ ॉयर पोस्ट खोलने पंद्रहबीश व सराहन के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने क्षेत्र के तीन पशु औषधालयों को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने, प्राथमिक पाठशाला रामपुर को मॉडल स्कूल करने की घोषणा से नयी अध्यापकों के पदों का सृजन होगा। वर्तमान समय में रामपुर स्कूल में 600 से अधिक छात्र-छात्राएं शिक्षाएं प्राप्त कर रही है। इस मौके पर भाजपा के निदेशक हिमफेड नरेश चौहान, विजय गुप्ता,श्याम लाल, मनोज अग्रवाल, दिनेश खमराल, मनोज कुमार, सहित उपाध्यक्ष जिया लाल ल बरदार भी मौजूद थे।