राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020″ विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रामपुर बुशहर l
पीजी कॉलेज रामपुर में के सभागार मैं आज “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020” विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राज्यपाल हिमाचल प्रदेश राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस मौके पर उन्होंने “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020” की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमारी शिक्षा व्यवस्था केवल डिग्री प्राप्त करने के लिए ना हो,व्यवहारिक हो जो युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करे। हमारी वैदिक शिक्षा पद्धति,गुरूकुल शिक्षा प्रणाली अपनाकर अपनी भाषा में विद्यार्थियों को शिक्षा का मौका मिले,ऐसा इस शिक्षा व्यवस्था में प्रावधान किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अध्यक्ष राज्य उच्च शिक्षा परिषद व पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार गुप्ता ने भी संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020” में नई पीढ़ी को अपनी मर्जी के विषय चुनने व पढ़ने का मौका मिलेगा। इसके लिए उन्हें भाषा के चुनाव की आजादी होगी वे हिंदी,अंग्रेजी या अपनी स्थानीय भाषा चुन सकते हैं। इस विषय पर भी उन्होंने विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने भी अपने विचार व्यक्त किए। “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020” पर विद्यार्थियों ने महामहिम राज्यपाल और अध्यक्ष उच्च शिक्षा परिषद प्रोफेसर सुनील कुमार गुप्ता से अपने प्रश्न पूछे और अपनी शंकाओं का समाधान किया। आज के कार्यक्रम में पूरा महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
इस मौके कर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया किया l
फोटो l कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published.