दत्तनगर में चमके दयानंद पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी
10 अक्टूबर, सोमवार को डी.ए.वी. दत्तनगर में राष्ट्रीय ज़ोनल स्तर की खेल प्रतियोगिताओं का समापन सफलतापूर्वक हुआ। इसमें 13 स्कूलों से आए हुए 570 छात्र- छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर सतलुज जल विद्युत परियोजना के महाप्रबंधक, श्री आर. सी. नेगी ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अन्य गणमान्य अतिथि डॉ. विवेक सुरीन, परियोजना के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख श्री कुलदीप कुमार, डी.ए.वी.कुमारसैन के प्रधानाचार्य श्री रमेश शर्मा और डी. ए. वी. से निरीक्षक के रूप में श्री राकेश शर्मा ने भी समारोह में शिरकत की। डी. ए. वी. दत्तनगर की प्रधानाचार्या डॉ. मुक्ता चौहान ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट किए। डी. ए. वी .दत्तनगर के छात्र – छात्राओं ने गुजराती एवं पंजाबी नृत्य की रंगारंग प्रस्तुती देकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ने कबड्डी के रोमांचक फाइनल मैच का लुत्फ़ लिया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया एवं विजेताओं को ट्रॉफी और मैडल वितरण करके सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इन तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं में डी. ए. वी. के 13 स्कूलों से आए , 570 छात्र- छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इन खेल प्रतियोगिताओं में दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला के लड़कों ने फुटबॉल , कबड्डी मैच और लड़कियों ने खो-खो में जीत अपने नाम दर्ज की । खो – खो मैच में जहाँ डी.ए.वी. शोघी के लड़के जीते वहीं डी.ए.वी. सरस्वती नगर ( सावड़ा ) की लड़कियों ने कबड्डी में दमदार प्रदर्शन करके प्रथम स्थान प्राप्त किया । मेजबान टीम डी.ए.वी. दत्तनगर के छात्रों ने क्रिकेट मैच में अपना दमखम दिखा कर ट्रॉफी अपने नाम की । डी.ए.वी. दत्तनगर की प्राचार्या डॉ. मुक्ता चौहान ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में
विशेष अतिथियों एवं विभिन्न स्कूलों से पधारे अध्यापकों तथा छात्रों का आभार व्यक्त किया । उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल में भाग लेना जीवन का अभिन्न अंग बताया । यह भी बताया कि खेलों से व्यक्ति को स्वस्थ तन – मन मिलता है तथा निश्चय ही इससे मनुष्य का सर्वांगीण विकास संभव है ।