कंधार गांव में चुली का तेल निकालने का केंद्र हुआ स्थापित :-

कंधार गांव में चुली का तेल निकालने का केंद्र हुआ स्थापित :-

रामपुर बुशहर। जिला शिमला के उपमंडल रामपुर बुशहर में सोमवार को जाइका परियोजना के माध्यम से रामपुर के कंधार गांव में चुली तेल निकालने का केंद्र स्थापित किया गया।
जाइका वानिकी परियोजना के अंतर्गत वनमंडल रामपुर के वनपरिक्षेत्र सराहन में गठित ग्राम वन विकास समिति कान्धार- सुघा के स्वयं सहायता समूह पंचवीर को परियोजना के माध्यम से चुली तेल निष्कर्षण मशीन को सौंपा गया ।
इस मशीन में 75% खर्चा परियोजना द्वारा व 25% खर्चा स्वयं सहायता समूह द्वारा वहन किया गया है। इस मशीन के द्वारा समूह की महिलाएँ विभिन्न प्रकार के बीजों जैसे तिल, चुली, सरसों, मूंगफली व सोयाबीन जैसे बीजो से भी तेल निकालने में सक्षम होगी और इससे ग्रामीण महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने का अवसर मिल रहा है। वह अपनी आजीविका वृद्धि से उत्साहित है और हिमाचल सरकार , वन विभाग व परियोजना का धन्यवाद कर रही है।
समूह की महिलाओं को अधिकारियों द्वारा प्रोत्साहित किया गया और अधिक से अधिक महिलाओं को परियोजना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया और उन्हें हरसम्भव मदद का आश्वाशन दिया।
चुली तेल निष्कर्षण इकाई के स्थापना के अवसर पर सतीश कुमार वनपरिक्षेत्राधिकारी, सराहन वन परिक्षेत्र, कुंदन नेगी वनखण्ड अधिकारी , वन खंड सराहन, चैतन्या शर्मा सह निदेशक जाइका वानिकी परियोजना , सुनील कुमार डिप्टी रेंजर , गरिमा वर्मा एसएमस रामपुर और स्वयं सहायता समूह के सदस्य व वार्ड फेसिलिटेटर मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.