राजमाता शांति देवी मेमोरियल राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेच में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में विद्यार्थियों को योग करवाई गई। स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री अशोक मेहता ने बताया कि किस प्रकार से हमें आज के युग में जो विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है व बीमारी से या विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा हम किस प्रकार से अपने आप को योग के माध्यम से तंदुरुस्त रख सकते हैं ।आज पूरे विश्व में योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है इसी के तहत आज पाठशाला के समस्त विद्यार्थियों के द्वारा योग को करवाया गया जिसमे राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला तकलेच के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। अध्यापिका श्रीमती कविता किसी चौहान की अगुवाई में योग करवाई गई इसके तहत पाठशाला के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के आसन प्राणायाम करवाए गए और उन्हें इसके गुणों के महत्व के बारे में बताया गया और किस प्रकार से इस योग को अपने जीवन में अपनाकर अपने शरीर को सुदृढ़ बनाना है। इस कार्यक्रम में स्थानीय पाठशाला के सुनील मेहता, कविता ठाकुर ,अनीता ठाकुर, चंदन ,गोविंद शाक्या, ममता क़ायत, मदन शर्मा, विजयपाल ,दीपक ,संतोष छट्,टू शिक्षा देवी ,राधा कुमारी ,रचना डोगरा ,अनीता ठाकुर ,ममता सोनी ,जोगेंदर डोरटा,रमेश,चंद्रप्रभा,ज्योति भारद्वाज, कलग राम, एवं संजय नेगी उपस्थित रहे।