रामपुर बुशहर में अंतरराष्ट्रीय लवी मेले का शुभारंभ

रामपुर बुशहर। अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला रामपुर के कॉलेज मैदान में 11 से 14 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा l एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने यहाँ पर एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी देते हुऐ उन्होंने इस मेले का आनंद लेने के लिए सभी क्षेत्रवासियों को आमंत्रित किया है।इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस विभाग ने जो प्रोटोकॉल बनाया है उसका सख्ती से पालन करें। इसी के बीच में मतदान का भी दौर है और 12 नवंबर को चुनाव होना है और चुनाव के दिन दुकानें और बाजार बंद रहेगा। बाजार और दुकाने सांय 5 बजे के बाद ही खुलेंगी। उन्होंने जनता से आग्रह किया है कि मतदाता अपने पोलिंग बूथ में जाकर सही निर्णय से अपना मतदान करें।उन्होंने कहा कि लवी मेला के दौरान जो -जो एरिया एमसी के अधीन है उसमें कोई भी गाड़ी सड़क के किनारे पार्क नहीं होनी चाहिए।

प्रोटोकॉल के मुताबिक अगर किसी ने इसका उल्लंघन किया तो उसके साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लवी मेले में लगी दुकानों के ऊपर कोई भी पार्टी का झंडा नहीं लगाएगा और ना ही पार्टी के होर्डिंग बोर्ड या पोस्टर लगाना मान्य होगा।अगर किसी भी दुकान में ऐसा होता पाया गया तो उसके साथ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने कहा कि ट्रक और बड़े वाहनों की आवाजाही वजीर बॉडी से होते हुए ब्रो झाकड़ी से होगी। प्रोटोकॉल के तहत यातायात के नियमों का पालन करें।उन्होंने कहा कि मेला लवी में कोई गलत हरकत करता हुआ या नशे में धुत पाया गया तो उसके साथ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी जनता से अपील की है कि लवी मेला में अनुशासन बनाए रखें। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की जनता और अन्य क्षेत्र वासियों से आग्रह किया है कि सभी लोग लवी मेला में आए और अपनी जरूरतमंद वस्तुओं व चीजों को खरीदें और मेले का आनंद उठाएं।
फोटो : पत्रकार वार्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published.