रामपुर में अंतरराष्ट्रीय लवी मेले का विधिवत समापन

सांस्कृतिक संध्या में लोक गायकों में ठियोग के प्रकाश भारद्वाज ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध l
रामपुर बुुशहर। अन्तर्राष्ट्रीय लवी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या पूरी तरह से
बुशहरी कलाकरो के नाम रही। इस सांस्कृतिक संध्या में नाथपा झाकडी परियोजना के परियोजना
प्रमुख कार्यकारी निर्देशक पीसी नेगी बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। इस मौके पर मेला कमेटी की ओर से एसडीएम रामपुर सुरेद्र मोहन ने उन्हें शॉल ,टोपी और मोमेटो देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में ठियोग के मशहूर गायक प्रकाश भारद्वाज ने बुरा नहीं मानना मधु बाला के गाने का लोगो ने भरपूर आनंद उठाया और सराहा l बॉयज ने शिमला री जलेवी, लुप्पी लाई,
हंसदी रहिए गानों को दशर्का का मन मोह लिया l

advertisement


इससे पहले सूर्य सांस्कृतिक दल बनोगी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला चाटी,
डौनी चौहान, राजकीय वरश्ठि माध्यमिक स्कूल नोगी, कमला मेमोरियल पब्लिक
स्कूल झाकडी, देवभूमि पब्लिक स्कूलज जगातखाना, संस्कार स्कूल डकोलढ़ ,
स्पिगडेल पब्लिक खनेरी, आशा ठाकुर, बालकृष्ण, रमेश कटोच, शांत हेटा, जय
प्रकाश शर्मा, सुदर्शन, फंकार, दीवान शिवान, दीपक चौहान, विनोद रांटा,
चंद्र लाल नेेगी, डिंपल ठ ाकु सहित अन्य कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां
देकर वाहवाही लूटी।

इस मौके पर नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने एक सहेली, घाराएं तेरा लंबी धरा, रंग
रूप तेरा बडा प्यार ओ शिल्पा शिमला आनीए, जैसे अनेक गानो से दर्शकों को ‌झूमने पर मजबूर कर दिया ।
। इस मौके पर डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ,तहसीलदार जयचंद, नप
के कार्यकारी अधिकारी सूरत नेगी, एक्सईन बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता कुकू शर्मा सहित
अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे l
फोटो : कार्यक्रम पेश करते प्रकाश भारद्वाज l

Leave a Reply

Your email address will not be published.