रेबीज वैक्सीनेशन एप ( WVS एप ) को लॉन्च करवाया गया।

[

रामपुर बुशहर

जिला स्तरीय रेड क्रॉस मेले के अवसर पर , पशुपालन विभाग रामपुर द्वारा एंटी रेबीज वैक्सीनेशन एप ( WVS एप ) को रेड क्रॉस सोसायटी हिमाचल प्रदेश की उपाध्यक्षा डॉक्टर साधना ठाकुर के कर कमलों द्वारा लॉन्च करवाया गया।
इस एप में mass dog vaccination का डाटा स्टोर किया जा सकेगा। यह ऐप केवल रामपुर, nankhari व कुमारसैन के 501 गांवों को मैप कर के बनाई गई है।
पशु चिकित्सा अधिकारी रामपुर डॉक्टर अनिल शर्मा ने बताया की आर्यवृत एजुकेशनल व चेरिटेबल सोसायटी तथा मैग्निफिसेंट एंड बेनेवोलेंट बुशहर के स्वयं सेवी इस मुहीम से जुड़ रहे हैं, तथा अन्य स्थानीय स्वयं सेवी ग्रुप्स से भी इस मुहीम में जुड़ने का आग्रह किया। साथ ही साथ डॉ शर्मा ने रामपुर बुशहर के एसडीएम श्री सुरेन्द्र मोहन जी का इस लॉन्च को संभव बनाने के लिए उनका तह दिल से आभार जताया।
[5/7, 6:13 PM] Dr Anil Sharma: इस अवसर पर श्री कौल नेगी जी, अध्यक्ष हिमकोफेड भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.