रामपुर बुशहर l
महात्मा गाँधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी रामपुर रामपुर बुशहर मैं पिछले महीनों से काफी सुधार देखने को मिल रहा है। खनेरी हॉस्पिटल मैं पत्रकारों से बातचीत करते हुए हॉस्पिटल के एम एस डॉ.राकेश डरोच ने बताया कि सुरक्षा और रोगियों के हितों को देखते हुए हॉस्पिटल परिसर मैं 12 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पुराने फर्नीचर बदल कर नए ला दिए है। उन्होंने जानकारी दी की
एसजेवीएन नें हॉस्पिटल मैं प्रयोग किये जाने बाले सामान को खरीदने के लिए 30 लाख रु दिए हैं l
उन्होंने बताया की हॉस्पिटल मैं सभी प्रकार के टैस्ट हो रहे हैं। डाक्टर भी अपनी सेवाएं समय समय पर दे रहे हैं। ऐक्सरे मशीन व सीटिस्केन की मशीने भी कार्य कर रही है। अल्ट्रासाउंड के डाक्टर न होने से मरीजो को जो परेशानी आ रही है उसे भी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
डॉ. राकेश नें बताया कि 1 करोड़ रुपए की लागत से अस्पताल में आग की सुरक्षा को लेकर फायर सेफटी का कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं इस दौरान उन्होंने बताया कि अस्पताल की सड़क को भी पक्का किया जाएगा। लेकिन जब तक ट्रामा सेंटर का निर्माण कार्य पूर्ण नही किया जाता तब तक यह कार्य करना मुश्किल है क्योंकि ट्रामा सेंटर के लिए अभी काफी सामान आना है जिससे सड़क की टायरीग उखड़ भी सकती है।
फोटो : पत्रकार वार्ता मैं बोलते हुए