मांग पत्र सौंपा

: संयुक्त किसान संघर्ष समिति ने अपनी मांगों को लेकर उपमंडलाधिकारी रामपुर को सौंपा मांग पत्र
रामपुर बुशहर। उपमंडल रामपुर बुशहर में बुधवार को संयुक्त किसान संघर्ष समिति ने उपमंडलाधिकारी को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा । जिसमें उन्होंने उपमंडलाधिकारी रामपुर का ध्यान लुहरी जल विद्युत परियोजना चरण -1 के प्रबंधक वर्ग की ओर लाना चाहा है। जिसमें इस परियोजना से प्रभावित किसानों की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया गया है। उन्होंने कहा कि परियोजना निर्माण से हो रहे फसलों व दरारों का मुआवजा तुरंत दिया जाए और छुटे हुए क्षेत्र का सर्वे किया जाए। परियोजना के निर्माण से उठ रही धूल व दरारों के मुआवजे की सीमा 900 मीटर से बढ़ाकर जमीनी स्तर पर वास्तविकता के आधार पर मुआवजा दिया जाए। परियोजना से प्रभावित बेरोजगारों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दिया जाए। लाडा की धनराशि को प्रभावित पंचायतों व जोन की शीघ्र अति शीघ्र खर्च किया जाए। उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए बनाई गई कमेटी में संघर्ष समिति को भी शामिल किया जाए। उठाऊ सिंचाई योजना प्रभावित पंचायतों को उपलब्ध करवाई जाए। इसके अतिरिक्त मांग पत्र में यह भी कहा गया है कि परियोजना के नियमानुसार 600 व 900 मीटर को मापदंड के अनुसार छूटे हुए चक को मुआवजे के लिए पूरा लिया जाए। उन्होंने कहा कि नरोला गांव की सुरक्षा का अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। इसे तुरंत प्रभाव में लिया जाए।इस प्रदर्शन में ठियोग के पूर्व विधायक राकेश सिंघा, हिमाचल किसान सभा शिमला जिला अध्यक्ष प्रेम चौहान, सीटू जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह, करांगला की प्रधान किरना,उप प्रधान पदम,देलठ की पूर्व प्रधान कृष्णा राणा, उप प्रधान देवेंद्र नलवा, हरिसिंह कपूर, हरदयाल कपूर, हरीश, रणजीत, रक्षा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.