रामपुर बुशहर, निशांत शर्मा
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी द्वारा रामपुर में महिला सम्मेलन का आयोजन किया । इस इस सम्मेलन में रामपुर विधानसभा क्षेत्र की महिला मंडलों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष रानी प्रतिभा सिंह विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह मौजूद रहे इस दौरान विधायक नंदलाल द्वारा इन्हें सम्मानित किया गया व महिला प्रदेश अध्यक्ष जन्म चंदेल भी मौजूद रही।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा रानी प्रतिभा सिंह ने बताया कि महिलाओं को जो मान सम्मान मिल रहा है वह कांग्रेस की देन है।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं के उत्थान के लिए कई बेहतरीन कार्य किए है। जिससे आज समाज में महिलाएं सर उठा कर रह सकती है। इस दौरान उन्होंने बताया कि अब महिलाओं को भी कुछ करने की समय आ गया है। जिसको लेकर उन्होंने सभी महिलाओं से आग्रह किया कि वह आने वाले 2022 के चुनाव में रामपुर से उम्मीदवार नंदलाल को भारी मतों से विजय बनाएं और कांग्रेस की सरकार के हाथ को मजबूत करें।
प्रतिभा ने बताया कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास केवल राजा वीरभद्र सिंह की देन है । यहां पर गांव-गव तक सड़कों का जाल बिछा हुआ है उनका रखरखाव करना भाजपा सरकार का दायित्व था। लेकिन उन्होंने रामपुर के लिए यह जरूरी नहीं समझा। ग्रामीण क्षेत्र में आज सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे पड़े हुए हैं और इससे रामपुर की जनता परेशान हो रही है। ऐसे में सभी महिलाएं एकजुट हो जाएं और कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य करें।
वहीं विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि रामपुर बुशहर भाजपा के मानचित्र में ही नहीं है। विकास कार्य करना तो दूर की बात है । उन्होंने बताया कि हाल ही में जो मुख्यमंत्री द्वारा रामपुर में घोषणा की है मात्र अब 3 महीने में पूरा नहीं होने वाली है उन्होंने बताया कि 3 महीने में एक शौचालय तक भी नहीं बन पाता है । यह जनता को गुमराह करने के लिए एक चुनावी स्टंट है।