रामपुर बुशहर l मेधस्वी इंस्टिट्यूट, रामपुर में आज हर्षॉउलास से केक काट कर इंस्टिट्यूट का पहला स्थापना दिवस मनाया गया। समारोह में क्लास 10 11 12 के मेधावी छात्रों वैदेही अमन और ख़ुशी को प्रोत्साहित किया गया l
इस अबसर पर बोलते हुए संस्थान की प्रबन्ध निदेशिका पल्लवी किशोर ने बताया कि वर्तमान समय में मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षाओं का स्तर और प्रतियोगियों की संख्या दोनों ही तेज़ी से बढ़ रहे हैं। इसलिए छोटी कक्षाओं से ही तैयारी शुरू करना सबसे अच्छा विकल्प है। उन्होंने कहा की मेधस्वी संस्थान में कक्षा 6 से 10 तक सभी विषयों और कक्षा 11 और 12 में विज्ञानं संकाय के विषयों की कोचिंग दी जाती है। नीट और जेइइ प्रवेश परीक्षाओं के लिए मेधस्वी की शिमला शाखा से आकर फैकल्टीज बच्चों को तैयारी करवाती हैं। अगले महीने से मेधस्वी रामपुर के स्कूलों में टैलेंट ढूंढने और बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए परीक्षा का आयोजन करेगा l
इस अवसर पर संस्थान में विभिन्न कक्षाओं के छात्र, अध्यापकगण और संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। फोटो l समारोह मेँ सामूहिक चित्र l