रामपुर बुशहर।(
रामपुर बुशहर।गुरुवार को उपमंडल रामपुर बुशहर के तहत 15/20 जोन की वर्ष 2023 की पहली बैठक गानवी रेस्ट हाउस में हुई। यह बैठक अध्यक्ष सुभाष नेगी व विजय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत और सरकार बनाने के लिए मुख्यमंत्री व कांग्रेस अध्यक्षा रानी प्रतिभा सिंह और स्थानीय विधायक नंदलाल व हिमाचल प्रदेश के पीडब्ल्यूडी व खेल विभाग के युवा मंत्री विक्रमादित्य सिंह को 15/20 क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी। उन्होंने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत इस पिछड़े क्षेत्र 15/20 में जो कार्य ठप पड़े हैं उन्हें जल्द पूरा किया जाए।उन्होंने कहा कि 30 जनवरी 2023 को इस क्षेत्र का एक दल मंत्री से मिलने शिमला जाएगा और इस क्षेत्र के कार्य व अन्य गतिविधियों से संबंधित मंत्री को अवगत करवाया जाएगा । इसमें सुभाष नेगी, विजय, जगदीश, अकबर, वेद प्रकाश, प्रधान कूट रतन डोगरा, जगदीश मेहता, रवि, हरदयाल , ओमप्रकाश,अमर सिंह , संतोष कुमारी, धर्म सैन, मोहन नेगी, दीवान, जय सिंह, कृष्ण मेहता, रमेश नेगी, ज्योति लाल, अश्विनी, गौतम बुद्ध, महिला मंडल प्रधान गंगा देवी, ममता, प्रोमिला व उपस्थित रहे।