द सुप्रभात रामपुर बुशहर
महात्मा गांधी मेडिकल सर्विस काम्पलेक्स में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस |इस उपलशय पर प्रशिक्षु नर्सो ने लोगों को आपदा के प्रति जागरूक किया| इस दौरान अस्पताल के एम एस डॉ प्रकाश दरोज , डॉ गुमान नेगी, इंस्टिट्यूट प्रिंसिपल श्रीमती मधु गौतम ,मेट्रन श्रीमती गीता कौशल ,श्रीमती यमुना नेगी एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे| प्रथम वर्षीय छात्रा दीक्षा ,कशिश और साक्षी ने लोगों को आपदा के कारण और उनसे बचने के उपाय एवं CPR के बारे में बताया|