रामपुर बुशहर निशांत शर्मा
सर्वहितकारी व्यापार मंडल की बैठक आज शुक्रवार को होटल सतलुज व्यू में आयोजित की गई. बैठक में असिस्टेंट कमिश्नर फूड सेफ्टी धर्मेंद्र चौहान ने खाद्य सामग्री का व्यापार करने वाले व्यापारियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया की जानकारी दी. सतलुज व्यू होटल पहुंचने पर सर्वहितकारी व्यापार मंडल की ओर से असिस्टेंट कमिश्नर फूड सेफ्टी धर्मेंद्र चौहान को व्यापार मंडल की ओर से टोपी व मफलर भेंट कर सम्मानित किया गया, तथा इस मौके पर मौजूद फूड सेफ्टी ऑफिसर प्रिया नेगी को भी सम्मानित किया गया. धर्मेंद्र चौहान शिविर में मौजूद व्यापारियों को बताया कि रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया में समय समय पर बदलाव होते रहते हैं. अब इसे और आसान कर दिया गया है. उपरोक्त व्यवसाय से जुड़े व्यापारी घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं या लाइसेंस बनवा सकते हैं. खाद्य सामग्री व अन्य व्यापार से जुड़े व्यापारियों के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन जागरूकता शिविर में लाइसेंस की विशेष प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया. उन्होंने बताया कि कौन कौन से दस्तावेज ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी होते हैं, उसी से संबंधित जानकारियां देने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है. फूड सेफ्टी ऑफ इंडिया ने जो बदलाव किए हैं उनके बारे में बताया गया. व्यापार मंडल के माध्यम से खाद्य सामग्री व्यापारियों को जानकारी साझा की गई तथा इसका उल्लंघन या वायलेशन ना हो इसके बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई. लाइसेंस से संबंधित सभी जानकारी के बाबत जानकारी दी गई तथा विभिन्न कैटेगरी के व्यापारियों को बताया गया कि वह मूल रूप से लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के बिना व्यवसाय ना करें.यदि ऐसा किया गया या ऐसा करता हुआ कोई व्यापारी पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है. इसमें कम से कम 6 माह की कैद और 5 लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान है. इसलिए सभी व्यापारियों को जो खाद्य सामग्री का व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस समय पर अपडेट करना चाहिए वह इसे स्वयं घर बैठे अपने पीसी पर स्वयं भी आवश्यक जानकारी देकर बना सकते हैं, तथा लोकमित्र केंद्र में जाकर भी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान कर दी गई है. इस मौके पर फूड सेफ्टी ऑफिसर रामपुर प्रिया नेगी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष तन्मय शर्मा तथा सर्वहितकारी व्यापार मंडल के सदस्य मौजूद रहे.
फोटो,,