ज्यूरी(रामपुर बुशहर)रामपुर ब्लाक के 15/20 के अति दुर्गम क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए डीसी शिमला आदित्य नेगी नंती गांव कई किलोमीटर पैदल चल कर पहुंचे। ग्रामीणों की समस्याओं को जानने के हिमकोफेड अध्यक्ष कौल सिंह नेगी और एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन भी पैदल चल कर अति दुर्गम गांव पहुंच कर लोगों की समस्याओं को सुना।
दूर्गम नंती गांव में पहली बार किसी डीसी के पहुंचने पर ग्रामीणों ने उन का भव्य स्वागत किया। उन्होंने वहां ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और समाधान करने की बात कही। उन्होंने फांचा से बाह पुल तक निजी बिजली परियोजना के द द्वारा बनाई गई ढाई किलोमीटर सड़क लोकनिर्माण को ट्रांसफ़र करने और उस की मुरम्मत करवाने के आदेश दिए। उस से नांती गांव के लोगों को बस तक की दूरी ढाई किलोमीटर कम हो जाएगी। उन्होंने वहां से आगे की सड़क में आ रही अड़चनों को हल करने के लिए संबन्धित विभागों से टाईअप कर जल्द समाधान करने को कहा।
इस अतिदुर्गम क्षेत्र के बाशिंदे आजादी के 75 साल बाद भी सड़क सुविधा से आज तक वंचित है। लोकनिर्माण विभाग द्वारा बनाई गई फ़ांचा से ननती टिक्कर सड़क की फाइल में बार बार आपतियां लगने से सिरे नहीं चढ पा रही है जिस कारण क्षेत्र के ग्रामीण आज तक सड़क सुविधा से वंचित है। वही हालात गानवीं पंचायत के नीनवी और पशगांव में भी लोगों को सड़क सुविधा आज तक नसीब हो पाई। नंती, निनवी और पशगांव बीमार लोगों को पीठ उप उठा कर उपचार के लिए ले जाना पड़ता है। है कि किसी के भी बीमार होने पर उन्हें कुर्सी की पालकी बना कर सड़क तक पहुंचाया जाता है। नंती से बाह पुल और टिक्कर से फांचा तक स्वीकृत दोनों स्पेन को जल्दी निर्माण का आदेश दिया। नंती खेल मैदान को पांच लाख रुपए और महिला मंडल को भी धनराशि स्वीकृत की। युवक मंडल और महिला मंडल फांचा को भी जल्द राशि स्वीकृत करने को कहा।
इस दौरान प्रधान सुशीला, उप प्रधान जगदीश, पंचायत सदस्य ममता जेवटू, सुरेंद्र, मंदिर कमेटी के अरविंद, रामपाल खोश इत्यादि