रामपुर बुशहर l रामपुर खंड स्तरीय छात्र अंडर फोर्टीन खेलकूद प्रतियोगिता में आज वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नरेन मै सम्पन्न हुई l इस प्रतियोगिता मै रामपुर खंड के 25 स्कूलों के 325 छात्रों ने भाग लिया l इस प्रतियोगिता मै पदम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर ओवरऑल चैंपियन रहा l वॉलीबॉल खो खो ग्रुप सॉन्ग फोक डांस स्प्रिंट रेस 200 मीटर रेस मार्च पास्ट एक कल सॉन्ग लोंग जंप हाई जंप इत्यादि में प्रथम स्थान प्राप्त किया l जो छात्र जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं भविष्य में वें जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे l
विजेता टीम प्रिंसिपल के साथ