रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन द्वारा सतलुज घाट दत्तनगर मै की सतलुज आराधना l
एसजेबीएनएल के सीएमडी नंदलाल शर्मा धर्मपत्नी सहित रहे मौजूद l
रामपुर बुशहर निशांत शर्मा
एसजेवीएनएल की 412 मेगावट के रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन बायल द्वारा सतलुज घाट बायल दत्तनगर पर सतलुज आराधना का आयोजन किया गया। इस मौके पर निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। इस मौके कर उनकी धर्मपत्नी भी मौजूद रही l
इस मौके पर विभिन्न पंचायतों से आए ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि का परम्परागत तरीके से स्वागत किया। इस के बाद नंद लाल शर्मा ने अपनी धर्मपत्नी के साथ सतलूज नदी की आरती उतार कर पूजा अर्चना की। सतलूज पूजा का कार्यक्रम काशी से आए विद्वान पंडितों द्वारा सम्पन्न करवाया गया ।
इस मौके पर जनता को संबोधित करते हुए नंद लाल शर्मा ने कहा कि सतलुज नदी एसजेवीएनएल की नींव ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश व देश के लोगों के लिए भी जीवन दायनी है। इसको लेकर हमारा दायित्व बनता है कि हम इसकी रक्षा करें, आराधना करें और प्रदूषित होने से बचाएं। इसी को लेकर यह पहल एसजेवीएनएल द्वारा की गई है और आगे भी करतें रहेंगे। उन्होंने कहा कि यहां से शुरू हुआ सफर आज देश ही नहीं विदेशों तक जा पहुंचा है। जल्द ही इसी नदी पर लुहरी परियोजना भी तैयार होकर क्षेत्र के विकास में अपना सहयोग देगी।
यह पूजा गंगा नदी की तर्ज पर एसजेवीएनएल की ओर से शुरू की गई इस मौके पर विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के अलावा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
इस मौके पर लुहरी जल विद्युत परियोजना निर्माण को लेकर परियोजना प्रबंधक द्वारा सहयोग की अपील की गई। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए वह हर प्रयास करेंगे और अभी तक भी करते आ रहे हैं।
इस मौके पर रामपुर हाइड्रो पावर स्टेटन के प्रमुख कार्यकारी निर्देशक मनोज कुमार,नाथपा झाकड़ी परियोजना प्रमुख रविचंद्र नेगी, लुहरी परियोजना के प्रमुख रोशनलाल नेगी, जंगी थोपन प्रोजेक्ट के प्रमुख विकास महाजन, महाप्रबंधक मानव संसाधन प्रवीण नेगी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। रामपुर परियोजना प्रमुख़ मनोज कुमार ने यहां आने के लिए मुख्यातिथि का पर आभार व्यक्त किया।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : सतलुज आराधना करते हुए।