वन अधिकारियों ने जायका के तहत बनी विकास समिति के कार्यों का निरीक्षण किया
ज्यूरी(रामपुर बुशहर) जायका परियोजना के तहत डीएमयू /डीसीएफ रामपुर ने रामपुर वन मण्डल के सराहन वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम वन विकास समितियों लबाना- सदाना, छलाड़ी मधारा, किन्नु, डेऊ शाहदार व कान्धार सुग्गा का निरिक्षण किया गयाा ।
वन परिक्षेत्र अधिकारी सराहन सतीश कुमार और वन खंड अधिकारी सराहन व फांचा कुंदन नेगी ने वीएफडीएस के रिजिस्टर, नकद खाता व चेक बुक इत्यादि की जांच की। उन्होंने वार्ड स्कीम क्राइटेरिया के तहत मुल्यांकन भी किया। इसी दौरान वीएफडीएस छलाड़ी मधारा के अंतर्गत नए एसएचजी फॉर्मेशन के लिए वीएफडीएस सदस्यों के साथ आईजीए गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई व उन्हें इसे बनाने के लिए प्रेरित किया गया ।
इस मौके पर वीएफडीएस के प्रधान, सचिव,वार्ड सुविधाकर्ता, वन रक्षक, वरिष्ठ वन रक्षक चैतन्य शर्मा, एसएमएस कुमारी गरिमा वर्मा भी उपस्थित रहे।
मोहन मेहता
फोटो कैप्शन:- लबाना सदाना में वीएफडीएस समिति सदस्यों से चर्चा करते वन अधिकारी व अन्य ।