ननखरीी को मिलीी सौगात

ननखडी में लोनिवि के डिविजन और सब डिविजन को मिली कैबिनेट से मंजूरी
हिमकोफेड अध्यक्ष कौल सिंह नेगी व मंडल अध्यक्ष भीमसेन ठाकुर ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

ननखड़ी तहसील के हजारों लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को आखिर प्रदेश सरकार की कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। वीरवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ननखड़ी तहसील में लोक निर्माण विभाग डिविजन और खोलीघाट में सब डिविजन खोलने को लेकर मंजूरी दी गई है। ननखड़ी में लोनिवि का डिविजन और सब डिविजन खुलने से क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। वहीं क्षेत्र में अब सडक़ों की स्थिति पहले से बेहतर हो पाएगी। क्षेत्र के लोग की बीते कई वर्षों से सरकार से ननखड़ी में लोक निर्माण विभाग का डिविजन खोलने की मांग कर रहे थे, जो मांग अब पूरी हो गई है।
लोनिवि का डिविजन और सब डिविजन खुलने की मंजूरी के बाद हिमकोफेड अध्यक्ष कौल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में समूचे प्रदेश में सर्वांगीण विकास को अमली जामा पहनाया जा रहा है। ननखड़ी में लोक निर्माण विभाग का डिविजन और सब डिविजन खुलने से अब क्षेत्र के लोगों को अपने कार्यों के लिए रामपुर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। लोगों के विभाग संबंधी कार्य अब उनके घरद्वार पर ही हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चरणबद्ध तरीके से रामपुर विधान सभा क्षेत्र में की गई घोषणाओं को पूरा कर रहे हैं। उन्होंने डिविजन और सब डिविजन खोलने के लिए विस क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा सरकार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि आगामी भविष्य में ननखड़ी तहसील के हजारों लोग इससे लाभान्वित होंगे।
मिडिया प्रभारी दिनेश खमराल
भाजपा मंडल रामपुर,,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published.