द सुप्रभात ब्यूरो रामपुर बुशहर
राजमाता शांति देवी मेमोरियल राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के संसाधन व्यक्ति के रूप में सुश्री शिवानी मेहला (आईo पीo एसo) DSP रामपु बुशैहर रहे। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार ने संसाधन व्यक्ति को टोपी एवं स्टाल पहनाकर समृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रोग्राम अधिकारी श्री गोविंद शाक्य एवं श्रीमती ममता कायत ने इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया की राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र की युवा शक्ति के व्यक्ति विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित सक्रिय कार्यक्रम है। इसके गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी समाज में लोगों के साथ मिलकर समाज हित के कार्य करते हैं। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। मंच का संचालन श्री तिलक शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर उप प्रधानाचार्य श्री नेकराम, श्री अशोक मेहता, श्री सुनील मेहता, श्री बीके शर्मा, श्रीमती अनीता ठाकुर, श्री विजय पाल, श्री भोला सिंह, श्री दीपक, श्रीमती रचना, श्री संतोष छट्टू, श्रीमती अनीता ठाकुर, श्रीमती ममता सोनी, श्री जोगिंदर डोरटा, श्री भरत, श्री विनोद ठाकुर, श्री रमेश, श्री शानू राम, श्रीमती शिवदासी, श्रीमती कांता देवी एवं श्रीमती कलादेवी उपस्थित रहे।