पांच दिवसीय शिविर का आयोजन

निशांत शर्मा रामपुर बुशहर
रामपुर बुशहर। गुरुवार को उपमंडल रामपुर बुशहर में हिमाचल प्रदेश समग्र शिक्षा के तत्वधान से खण्ड रामपुर में आज द्वितीय चरण का 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन निपुण मेले का आयोजन किया गया । जिसमें रामपुर एसडीएम निशांत तोमर , खण्ड प्रा० शिक्षा अधिकारी, हेमलता जोधटा , स्त्रोत समन्वयक रविंद्र मेहता और सरोज मैहता केंद्र०मु०शि० रामपुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस निपुण मेले में बच्चों का शारीरिक कौशल, भाषा विकास कौशल, गणित, खेल कूद आधारित गतिविधियों करवाई गई। इस प्रशिक्षण में खण्ड स्त्रोत समन्वयक रविन्द्र मेहता के अतिरिक्त खंड स्त्रोत समन्वयक समूह में जेबीटीस अध्यापक उमेश शरोट, रवि कुमार , राजेन्द्र नेगी, रविन्द्र , चंदेल, शामिल रहे। इस मेले में खण्ड रामपुर के विभिन्न स्कूलों से 60 अध्यापकों , अभिभावकों व बच्चों ने भाग लिया । खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रामपुर हेम लता जोधटा ने उपमंडलाधिकारी रामपुर का स्वागत किया । निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता व संख्यात्मकता ( एफएलएन) में निपुणता का विकास करने विषयों के बारे में मंडलाधिकारी नागरिक रामपुर ने अध्यापकों के साथ विचार सांझा किए। उन्होंने निपुण मेले के महत्त्व को बताया व प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने – अपने स्कूलों में निपुण गतिविधि आधारित शिक्षण करने को प्रेरित किया । रामपुर में राजकीय प्राथमिक पाठशाला केंद्र में चल रहे निपुण मेले की उपमंडलाधिकारी ने खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि रामपुर में इस निपुण मेले की पहल है जोकि सराहनीय है। उन्होंने पाठशाला के सभी अध्यापकों का आभार जताया और इस नई पहल के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.