निर्माण कार्य शुरू


रामपुर बुशहर। उपमंडल रामपुर बुशहर में अग्निशमन केंद्र का चार मंजिला भवन का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। गौर हो कि लगभग दो करोड़ की राशि से रामपुर में अग्निशमन केंद्र का चार मंजिला भवन बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले यह
कार्यालय पुरानी बिल्डिंग हैरिटेज राष्ट्रीय राजमार्ग 05 के साथ चल रहा था। अब इस कार्यालय का भवन स्विचयार्ड के साथ बनाया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। जैसे ही भवन तैयार हो जाएगा उसे अग्निशमन केंद्र रामपुर को समर्पित कर दिया जाएगा। रामपुर अग्निशमन अधिकारी केशव सिंह नेगी ने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से लैस केंद्र बनने से यहां तैनात अधिकारी और कर्मचारियों को राहत मिलेगी। साथ ही कार्यालय और स्टाफ के लिए आवासीय सुविधा भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में होने वाली आग की घटनाओं पर समय रहते काबू पाया जा सकेगा।गौर हो कि रामपुर अग्निशमन विभाग का कार्यालय दशकों से ऐतिहासिक भवन में चल रहा है। कार्यालय में जगह की कमी के कारण स्टाफ को बैठने में काफी दिक्कत झेलनी पड रहीं हैं और दमकल वाहनों को खड़ा करने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है।उन्होंने कहा कि मजबूरी से वाहनों को मिनी सचिवालय के बाहर बनी पार्क में खड़ा करना पड़ता है। केशव सिंह नेगी ने कहा कि इस जगह का चयन वर्षों पहले स्वर्गीय राजा वीरभद्र के समय में हो चुका था और वर्तमान में भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि ढंगे और धरातल का कार्य शुरू कर दिया है।उन्होंने कहा कि इस चार मंजिला भवन की धरातल मंजिल में दमकल वाहन पार्क होंगे और पहली मंजिल में विभाग का कार्यालय होगा।उन्होंने कहा कि वर्तमान में अग्निशमन केंद्र में 4 दमकल वाहन और 25 दमकल कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं। रामपुर के सटे निरमंड खंड में भी आग की घटनाओं के समय रामपुर से दमकल वाहन और कर्मचारी भेजे जाते हैं। तभी आग पर काबू पाया जाता है। इसी के चलते उन्होंने सरकार का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.