निरमण्ड स्कूल में किया गया प्रदर्शनी का आयोजन ।
राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड में आज प्री वोकेशनल कार्यक्रम के तहत एक प्रदर्शनी का आयोजन किया ।इस प्रदर्शनी में बच्चों व अध्यापकों ने काफी रूचि ली ।
निरमंड स्कूल के वोकेशनल के समन्वयक देव कुमार शर्मा ने बताया कि बच्चों को वोकेशनल विषय की तरफ प्रोत्साहित करने की दृष्टि से इस तरह का कार्यक्रम पिछले एक सप्ताह से चल रहा है जिसमें बच्चों को मंदिरों अस्पताल व ऑटोमोबाइल लैब का भ्रमण करवाया गया
बच्चों ने इस भ्रमण कार्यक्रम के तहत बहुत महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की |उधर विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य जनकेश कुमार ने प्री वोकेशनल टीम द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की|
इस अवसर पर वोकेशनल के अध्यापक अतुल शर्मा योगिता, पदमचंद,धर्मेंद्र शर्मा, अरुण कुमार,मीनाक्षी भार्गव, वर्षा कुमारी,अमर सिंह, कुशाल चंद ,सुरजीत कुमारआदि अध्यापक मौजूद थे |
सुलगना फोटो
प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए अध्यापक व छात्र