रामपुर बुशहर में निकाली गई भव्य श्री राम रथ यात्रा

रामपुर बुशहर निशांत शर्मा
रामपुर बुशहर। गुरुवार को रामपुर बुशहर में राम नवमी के पावन पर्व के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू परिषद रामपुर द्वारा रथ यात्रा निकाली गई। इस भव्य रथ यात्रा का शुभारंभ अयोध्या नाथ मंदिर पुराना बस अड्डा रामपुर से हुआ। इस रथ यात्रा में सैकड़ों की तादात में हिंदू भाई, बहनों और बच्चों ने भाग लिया। तत्पश्चात यह यात्रा मुख्य बाजार में पहुंची। मुख्य बाजार के पुरोहित मंदिर प्रांगण में अयोध्या से आए एकल अभियान के एकल रथ में प्रतिष्ठित राम दरबार के सम्मुख सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ हुआ । उसके बाद विहिप द्वारा संचालित ठाकुर श्री सत्यनारायण मंदिर में कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के पश्चात ठाकुर सत्यनारायण मंदिर द्वारा नवमी भंडारे का आयोजन भी किया गया। बताते चलें कि कार्यक्रम में रामलीला क्लब रामपुर की ओर से प्रसाद के रूप में 31 किलो लड्डू का प्रबंध भी किया गया था। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अश्विनी सोनी जिला संघचालक ने की। इस कार्यक्रम में संत समाज से डंडी स्वामी उपस्थित रहे। उन्होंने हिंदू धर्म की वर्तमान परिपेक्ष में विश्व कल्याण की ध्वजा को उठाए रखने की बात कही और हिंदू समाज को एकजुटता का संदेश दिया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रवक्ता डॉ सेवक राम उपस्थित रहे। उन्होंने राम के चित्र और चरित्र से शिक्षा लेने की बात कही। इस मौके पर
विश्व हिंदु परिषद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, एकल अभियान,सेवा भारती और अखिल भारतीय परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ बुशहर देव समाज के सदस्य तथा आम जनमानस के हर आयु वर्ग के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे। राम नवमी के पावन अवसर पर मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस मौके पर रामपुर के बाज़ार व साथ लगते मंदिरों में भंडारे का आयोजन किया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मंदिरों में लंगर चखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.