राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड के बेहतर परिणाम पर विद्यालय के प्रधानाचार्य योगराज ठाकुर ने मेहनती कर्मठ अध्यापकों व बच्चों को दी बधाई ।कला व विज्ञान में पहले स्थान पर लड़कियों ने मारी बाजी
निरमंड कृष शर्मा राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड के प्रधानाचार्य योगराज ठाकुर ने स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित जमा दो की परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विद्यालय के मेहनती कर्मठ प्राध्यापकों व बच्चों को अच्छे अंक प्राप्त करने पर बधाई दी है ।कला व विज्ञान के प्रथम स्थान पर लड़कियों ने बाजी मारी | विद्यालय में विज्ञान संकाय में यामिनी ने 472 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है । जबकि कला संकाय में सुनिधि ने 452 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है ।विज्ञान संकाय में 431 अंक लेकर तुषार व पुष्पराज द्वितीय स्थान तथा महक ने 425 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है ।जबकि कला संकाय में द्वितीय स्थान पर संगीता कुमारी रही जिसने 446 अंक लेकर दूसरा स्थान और मनीष ने 444 अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया है ।प्रधानाचार्य योगराज ठाकुर ने कहा कि विद्यालय में अन्य गतिविधियों के अतिरिक्त पठन पाठन का वातावरण बनाया गया है विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि हो रही है जिस कारण विद्यालय नई ऊंचाइयां छू रहा है । विद्यालय का कला संकाय व विज्ञान संकाय में बेहतर परिणाम रहा है उन्होंने सभी विद्यार्थियों द्वारा अच्छे अंक हासिल करने पर बधाई दी है और भविष्य के लिए छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी है ।