पशु जन्म नियंत्रण हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन

रामपुर बुशहर

दो सुप्रभात ब्यूरो

पशु पालन विभाग रामपुर बुशहर द्वारा पशु जन्म नियंत्रण हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में 15 कुत्तों जिसमे से 13 मादा कुत्ते तथा 2 नर कुत्तों में जन्म नियंत्रण शल्य क्रिया की गई। सभी कुत्तों को एंटी रेबीज वैक्विनेशन भी की गई। शिविर की अध्यक्षता डॉ अनिल कुमार शर्मा ने की तथा डॉ अक्षय कुमार , डॉ रश्मि ठाकुर तथा डॉ मोनिका शर्मा ने भी शिविर में अपना पूर्ण योगदान दिया।
डॉ अनिल शर्मा , जिला नोडल अधिकारी पशु जन्म नियंत्रण / प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी रामपुर ने बताया कि इस तरह से शिविर एक टीम वर्क से ही संभव हो सकते हैं। उन्होंने अपने स्टाफ तथा ह्यूमैन पीपल संस्था से आए स्वयं सेवियों का तह दिल से आभार जताया।
उन्होंने बताया भविष्य में भी इस तरह के शिविर लगाने को बात कही।
पशुओं की जनसंख्या को नियंत्रण में रखने से काफी बीमारियां तथा पशुओं में एक्सीडेंट के मामले काफी कम हो जायेंगे । कुछ पशु जन्य रोग जैसे की रेबीज के मामले भी कम हो जायेंगे।
डॉ शर्मा ने सभी से इस मुहीम में सहयोग करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.