एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का समापन

राजकीय उत्कृष्ट कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर के सात दिवसीय विशेष शिविर का आज समापन समारोह किया गया इस मौके पर एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन जी मुख्य अतिथि रहे एसडीम रामपुर कास्कूल के सभी सदस्यों ने मुख्य अतिथि का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया एसडीम रामपुर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ में स्थानीय छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की, प्रधानाचार्य श्री ललित जिसटु ने मुख्य अतिथि को टोपी ,मफलर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । एनएसएस के स्वयंसेवी छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करके सभी बैठे लोगों का खूब मनोरंजन किया, बुशहरी नाटी कुल्लवी नाटी और किनौरी नाटी के अतिरिक्त पंजाबी डांस और एकल डांस आदि प्रस्तुतियां विशेष रूप से आकर्षण के केंद्र रहे कार्यक्रम अधिकारी पी.पी.दुलटा ने मुख्य अतिथि के समक्ष सात दिवसीय विशेष शिविर की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की इस शिविर में 55 छात्राओं ने भाग लिया मुख्य अतिथि ने बच्चों के मनोबल को खूब सराहा तथा साथ में उन्हें भविष्य में सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेकर देश और प्रदेश के विकास के लिए उनकी भूमिका क्या रहेगी इस पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला उन्होंने बच्चों को एक अच्छा नागरिक बनना और अपने उद्देश्य को कैसे हासिल किया जाए इस पर भी स्वयंसेवकों को खूब प्रेरित किया । इन 7 दिनों में बच्चों द्वारा किए गए कार्यों और आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी मुख्य अतिथि महोदय ने खूब सराहा ।
विभिन्न विभागों से आए अधिकारी Dr. सचिन वर्मा, श्री अजीत शर्मा जी रेंज ऑफिसर रामपुर और अग्निशमन द्वारा आग बुझाने के उपाय और इसके अतिरिक्त स्वछ भारत मिशन रामपुर ब्लाक खंड के समन्वयक श्रीमती रंजू मेहता द्वारा दी गई जानकारियां अपने आप में एक विशेष ज्ञानवर्धक चीजें रही। प्रधानाचार्य श्री ललित जिसटु ने 7 दिवसीय विशेष शिविर के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम अधिकारी और स्वयंसेवियों की खूब सराहना की इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अर्चना सचिदेवा, श्रीमती कृष्णा नेगी, प्रियंका गुप्ता, संजय शर्मा ,एस.एस टैगोर डीडी शर्मा अनिल गुप्ता आदि अनेक अध्यापक मौजूद रहे इसके अतिरिक्त सर्वपल्ली और बुशहर B.Ed कॉलेज की प्रशिक्षु छात्राएं भी इस मौके पर उपस्थित थीं।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published.