किन्नू स्कूल की गार्गी सुहेमा सिंह रागटा ने राज्य स्तर पर झटका चौथा स्थान
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किन्नू जिला शिमला की छात्रा गार्गी सुबह सिंह रागटा ने स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति के तहत लगभग 65000 विद्यार्थियों में से पूरे हिमाचल प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया। इस छात्रवृत्ति के तहत गार्गी सूहेमा सिंह रागटा को एक लाख अस्सी हज़ार की राशि प्रदेश सरकार द्वारा 3 वर्षों के भीतर दी जाएगी। गार्गी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला किन्नू जिला शिमला हिमाचल प्रदेश से प्राप्त ।