रामपुर बुशहर l लम्बे समय से वर्षा नें होने के कारण रामपुर क्षेत्र मैं पीने के पानी का संकट गहरा सकता है l रामपुर क्षेत्र मैं जल शक्ति बिभाग के रामपुर मंडल के लगभग 20 पेय जल स्कीमों की पानी के मुख्य स्त्रोतों में पानी के 0 से 25 प्रतिशत जल स्तर गिर चूका है l वर्तमान समय मैं कई जगह तो दो दिनों बाद पानी की आपूर्ति की जा रही हैं l जिस कारण बिशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को पेय जल की परेशानियों से झूझना पड़ रहा है।
रामपुर के सुंडा, ओड़ा,सनाथली और निरथ के आसपास के क्षेत्रों में जल संकट गहरा गया है। यहाँ पर दो दिनों बाद पानी की सप्लाई दी जा रही है। निरथ मैं तो पीने के पानी की समस्या काफ़ी लम्बे समय से चली आ रही हैं
इस क्षेत्र के पानी के स्त्रोतो मैं पानी का स्तर कम होने का मुख्य कारण लम्बे समय से वर्षा न होना है। यदि मौसम ऐसा ही चलता रहा तो क्षेत्र में जल संकट बहुत अधिक गहरा सकता है।
स्त्रोत में पानी कम होने की पुष्टि करते हुए मंडल के अधिशाषी अभियंता रामपुर आर एस नेगी नें कहा की रामपुर के कुछ क्षेत्रों मैं वर्षा होने के चलते स्तिथि मैं सुधार आ रहा है l किसी को पानी की दिक्क़ते न झेलनी पड़े इसके लिये सभी को समान मात्रा में पानी देने कोशिश की जा रही है। बिभाग पूरी तरह से स्तिथि पर नजर रखे है l इसके साथ उन्होंने लोगों को भी पानी की बर्बादी न करने का भी आग्रह किया हैं ।