राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक

राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (NADCP) के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में रामपुर बुशहर तहसील से पशुओं में ब्रूसेलोसिस के नियंत्रण तथा उन्मूलन हेतु बच्चियों में ब्रूसेलोसिस टीकाकरण की शुरुआत की गई।
पशु चिकित्सा अधिकारी रामपुर बुशहर डॉक्टर अनिल शर्मा ने बताया की ब्रूसेलोसिस एक जीवाणू संक्रामक रोग है, जो जानवरों के साथ साथ इंसानों को भी प्रभावित करता है। ब्रूसेलोसिस आम तौर पर तब फैलता है जब लोग दूषित भोजन जैसे अस्वस्थायकारी दूध तथा मांस का उपयोग करते हैं। गाय में ब्रूसेलोसिस के लक्षण जैसे गर्भपात हो जाना, कमजोर बछड़ा पैदा होना या मृत बछड़ा पैदा होना पाए जाते हैं। रामपुर बुशहर की दुर्गम ग्राम पंचायत दरकाली में 4 से 8 माह की उमर की 20 बछियों को ब्रूसेलोसिस का टीकाकरण किया गया तथा इसके साथ जिला शिमला में ब्रूसेलोसिस नियंत्रण कार्यक्रम का आगाज किया गया।
डॉक्टर शर्मा ने पशुपालन विभाग के उपनिदेशक पशु स्वास्थ्य, शिमला डॉक्टर स्वर्ण सेन तथा सहायक निदेशक डॉक्टर रेनू सलारिया जी का भी पूर्ण सहयोग मिलने पर उनका धन्यवाद किया।
इस टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रामपुर बुशहर की गैर सरकारी समूह ह्यूमेन पीपल तथा ग्राम पंचायत दरकाली के उप प्रधान तथा पंचायत सदस्यों ने बहुत अहम भूमिका निभाई।
साथ ही साथ डॉक्टर शर्मा ने दरकली के ग्राम वासियों को पशु पालन विभाग की स्कीम्स के बारे भी अवगत करवाया।
डॉ शर्मा ने कहा भारत सरकार द्वारा ब्रूसेलोसिस के उन्मूलन का लक्ष्य साल 2030 तक रखा गया है। यह सभी के साझा प्रयास से ही संभव हो सकता है।
दरकाली के शिविर में डॉक्टर शर्मा सहित , पशु पालन सहायक श्री गोपी चंद, पशु पालन परिचारक विद्या सिंह, ह्यूमेन पीपल संस्था के प्रधान श्री ज्योति लाल, उपप्रधान कुमारी एकता धीमान सहित , अभिनव, सिद्धार्थ, काक्कू मोकटा, अंकिता, तथा मनमोहन मेहता जी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.