बुशहर बी. एड. कॉलेज नोगली (कलना )के प्रशिक्षु अद्यापकों की टीम ने ऑल इंडिया वॉलीबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। शुरूआती दो मैच जितने पर प्राचार्य डॉ तिलक राज भारद्वाज व खेल समन्वयक ललित कायथ ने खिलाड़ियों को शाबाशी देते हुए कहा कि इतने बड़े खेल इवेंट का हिस्सा बनना और अच्छा खेल खेलना संस्थान के लिए एक गौरव की बात है जिसके लिए संस्थान की प्रबंधन समिति हमेशा प्रोत्साहित करती रहती है। प्रतियोगिता के शुभारम्भ में लगभग 100 छात्र एवं छात्राओं ने नशे के खिलाफ रैली का आयोजन भी किया और मुख्य बाज़ार से होती हुई पदम गवर्नमेंट सीनियर सेकेंड्री स्कूल रामपुर बुशहर तक एक ही नारा गुंजा जिसका उदेश्य था ‘खेल खेलो, नशा छोडो ‘। छात्राओं ने दीप प्रज्वलन में मंत्रो उच्चारण किया और वन्दे मारतम गाने के साथ चैंपियनशिप का आगाज़ हुआ। सभी प्रशिक्षु छात्रों में खेल के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला।
इस आयोजन के लिए अपने बधाई सन्देश में संस्थान के अध्यक्ष पवन आनंद, कोषाध्यक्ष हितेंद्र गुप्ता, सचिव इंजीनियर राजीव शर्मा ने सभी प्रशिक्षु छात्रों को बधाई एवं शुभकामनायें दी।