रामपुर पुलिस ने सुलझाए सभी मामले

निशांत शर्मा रामपुर बुशहर
रामपुर बुशहर। शनिवार को रामपुर बुशहर में बढ़ते नशे के कारोबार व अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। इस अभियान के तहत
रामपुर क्षेत्र को नशा मुक्त करने की पहल हुई है। रामपुर के नवनियुक्त डीएसपी भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी शिवानी महला ने बताया कि नशा ,खासकर चिट्टा की सप्लाई को रोकने के लिए रणनीति बनाई गई है। रामपुर पुलिस ने
ऐसे नशा तस्करों की संपत्तियों को भी सीज करना शुरू कर दिया है। शिवानी महला ने बताया कि रामपुर क्षेत्र के नशा व्यापार के प्रमुख सरगनाओं को भी पकड़ा जा चुका है और उनकी संपत्तियों की भी जांच की जा रही है।
इसके अलावा चोरी व हत्या की वारदातों को अंजाम देने वालों को भी पकड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए संभावित संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जा रहे है।इसके अलावा रामपुर पुलिस की एक स्पेशल टीम का भी गठन किया गया है।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी अपराधिक एवं अनैतिक घटना की जानकारी सीधे उनसे साझा कर सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय
रखा जाएगा और ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने में लोगो का सहयोग जरूरी है।
उन्होंने बताया कि रामपुर के साथ लगते कुल्लू जिला के
ब्रो और जगातखाना क्षेत्र को भी रामपुर पुलिस उपमंडल के अधीन लाया गया है। इससे अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों पर शिकंजा कसने में मदद
मिलेगी। इस दौरान भीम आर्मी भारत एकता मिशन का एक प्रतिनिधि मंडल मिशन के
प्रांत अध्यक्ष रवि कुमार दलित की अगुवाई में रामपुर डीएसपी से मिला और पिछले
दिनों हुई हत्याओं से जुड़े मामलो को जल्द सुलझाने का आग्रह भी किया। रामपुर डीएसपी शिवानी महला ने बताया कि हत्या वाले मामले में तीन लोगो
को गिरफ्तार किया गया है। चोरी के मामले में भी सफलता मिली है। नशा तस्करी से जुड़े मामले में मुख्य तस्करो को भी पकड़ा जा चुका है। रामपुर क्षेत्र
को नशा मुक्त बनाने का अभियान जारी है। उधर रवि कुमार दलित अध्यक्ष भीम आर्मी हिमाचल प्रदेश ने बताया की दलित
समुदाय से जुड़े लोगो की हत्या से जुड़े मामलो को हल करने की मांग को ले कर आज उन का प्रतिनिधि मंडल डीएसपी से मिला और उन्हें आश्वस्त किया गया कि
जल्द इन मामलो को सुलझाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.