रामपुर बुशहर में राष्ट्र स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह व शहीद पवन दंगल की स्मृति में आयोजित

स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह व शहीद पवन दंगल की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय आमंत्रित पुरुष व महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन पुरुष वर्ग के पहले मुकाबले में बीएसएफ ने चंडीगढ़ को 3-1से पराजित किया व दूसरे मुकाबले में हरियाणा पुलिस ने हिमाचल प्रदेश को 3-1 से पराजित किया। इसी तरह महिला वर्ग के पहले मुकाबले में पानीपत हरियाणा ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी को 3-2 से तथा दूसरे मुकाबले में राजस्थान ने चंडीगढ़ को 3-1 से पराजित किया। खबर लिखने तक पुरुष वर्ग में हरियाणा राज्य व नवांशहर पंजाब के मध्य में मुकाबला चल रहा था और महिला वर्ग में स्टेट हॉस्टल जुब्बल व पानीपत हरियाणा के मध्य में कड़ा मुकाबला चल रहा था।
संस्था के अध्यक्ष बांका राम भलूनी ने कहा कि इस वर्ष प्रतियोगिता में कई नामी हस्तियां मौजूद है, जिसमे बीएसएफ के कोच एशिया बेस्ट वॉलीबॉल प्लेयर व पूर्व भारतीय कप्तान सुरजीत सिंह, हॉस्टल जुब्बल हिमाचल से प्राची, शिवानी, श्रृष्टि व निलाक्षी जिन्होंने खेलो इंडिया प्रतिस्पर्धा में स्टेट हॉस्टल जुब्बल हिमाचल की टीम से खेलकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया था। प्रतियोगिता के दूसरे दिन पूर्व राष्ट्रीय कोच प्रकाश मेहता, जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भलूनी, संस्था के मुख्य संरक्षक राजेंद्र ठाकुर, बहादुर सिंह भलूनी, कुलदीप ठाकुर, प्रेम मेहता, दर्शन दास कायथ, ऋषि रोच, केवल राम भलूनी, शिव शंकर, उपेंद्र गोस्वामी, रमेश भारद्वाज, राजेश गुप्ता, अश्वनी शर्मा, जगत पाल, अशोक शर्मा, पवन धदैल व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.