भाग रामपुर अंचल रामपुर आचार्य वार्षिक अभ्यास वर्ग के 7वे दिन अभ्युदय यूथ क्लब के माध्यम से आचार्य को कबड्डी, लंबी कूद, ऊंची कूद व ट्रैक में 100 मीटर रेस का प्रशिक्षण दिया जिसमें तीन संच रामपुर , समेज,गानवी रहे।
इसके बाद आचार्य बहनों ने रामपुर के जानकी माई मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया।