आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भाजपा प्रत्याशी कौल नेगी ने जनसंपर्क अभियान के तहत ग्राम पंचायत काशापाठ के पाठ सारी दामनी,कांडी,काशा छलटा,शरणाल,ग्राम पंचायत मुनीश के मुनीश -बाहली,जोगनी उरमन,थड़ा,जथल,बरकल व ग्राम पंचायत देवठी के मतैना,अनु राक्षी,करेरी,बरकल में गाव-2 जाकर जनता से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में भारी मतदान करने के लिए जनसमर्थन माँगा!
भाजपा प्रत्याशी का जगह-2 ढ़ोल नगाड़ो व फूल मालाओं के साथ गरमजोशी से जोरदार स्वागत हुआ,जिसमे काफ़ी संख्या में लोग नुक्कड़ सभाओ में आ रहें है,अपार जनसमर्थन मिलने पर भाजपा प्रत्याशी ने लोगों का आभार जताया!लोगों में उनके प्रति भारी उत्साह देखने को मिल रहा है,,
उन्होंने कहा लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है,आमजन के आशीर्वाद से जनता उन्हें इस बार विधानसभा भेजेगी,उन्होंने कहा भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने अब रामपुर में कमल खिलाने के संकल्प ले लिया है,
इस दौरान ग्राम पंचायत काशापाठ के उप प्रधान पन्ना लाल ने भाजपा प्रत्याशी कौल नेगी की उपस्थिति में भाजपा की नीतियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर भाजपा प्रत्याशी कौल नेगी की उपस्थिति में भाजपा का दामन थामा!
कौल नेगी ने कहा जनसम्पर्क के दौरान इससे पहले भी कई कांग्रेस समर्थक भाजपा में सम्मिलित हुए,,ये सिलसिला आने वाले दिनों में भी इसी तरह जारी रहेगा,
उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्हें जनता एक बार मौका दें,उन्होंने विश्वास दिलाया है कि वे भविष्य में रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कड़ी मेहनत कर दिन रात एक करेंगे,
इसके साथ उन्होंने कहा कि वह दुर्गम क्षेत्रों की समस्याओं को सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठाने के लिए वे वचनबद्ध है और सभी के सहयोग व आशीर्वाद के साथ मिलकर क्षेत्र को विकास की नई बुलंदियों पर पहुंचाएंगें,