रामपुर बुशहर l हिमाचल पथ परिवहन निगम की रामपुर डिपो की ग्रामीण क्षेत्रों को चलने बाली बस सेवाए समय पर न भेजी गयी तो आरएम कार्यालय रामपुर के बाहर चक्का जाम कर दिया जाएगा l रामपुर विधानसभा युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पवन चौहान ने बताया कि रामपुर से 2 बजे के बाद ग्रामीण क्षेत्रो को चलने बाली बस सेवाए पिछले कुछ दिनों से समय सारणी बहुत देरी से चल रही है l जिस कारण बसे अपने गंतव्य स्टेशन पर देर से पहुंच रही है जिसे आगे पैदल अपने घरो तक रात को पहुँचने मैं असुबिधाओं का सामना करना पड़ता है l जो एक बहुत ही चिंता का विषय है । चौहान ने कहा की जराशी बस का रामपुर से चलने का समय 3:30 बजे हैं लेकिन वह बस पाँच बजे रामपुर से चलती है जिसकी वजह से सफ़र करने वाले लोगों को आनेको दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,झिंझणु,बिुंथल बस के भी यही हाल है । इसके अतिरिक्त रामपुर के दुर्गम क्षेत्र 15/20 के कुट किनफ़ी क़ो जाने वाली बस का भी यहीं हाल है जो बहुत देरी से जा रही है जिससे लोगो क़ो काफ़ी दिकतों का सामना करना पड़ता है
पवन चौहान ने कहा कि जब भाजपा की रैलियां होती है तब तो यही बसे समय पर पहुँच जाती है, लेकिन आज कल ऐसी क्या परिस्थिति हो गई है कि ये समय से दो दो घंटे बाद रामपुर से चल रही है॥ चौहान ने कहा की इस बारे डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक से टेलीफोन के माध्यम से बात हुई, उन्हें आर एम के जवाब से संतुष्टि नहीं मिली ।
चौहान ने चेताया कि अगर आने वाले दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों को चलने बाली बस सेवाओं का यही हालत रहा तो युवा कांग्रेस क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय रामपुर के बाहर चक्का जाम करने से पीछे नहीं हटेगी।
फोटो : रामपुर बस अड्डा