दत्तनगर मैं अंडर-14 छात्र खेल कूद प्रतियोगिता सम्पन्न :-
रामपुर बुशहर l जिला स्तरीय अंडर -14 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिता वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर मैं आज सम्पन्न हुई । इस खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप मैं रामपुर जल विद्युत परियोजना प्रमुख रविचंदर नेगी नेगी ने शिरकत की उनके साथ उनके साथ सीएसआर इंचार्ज कौशल्या नेगी उपस्थित रही ।
बताते चलेगा की कि इस खेल कूद प्रतियोगिता में शिमला जिला के 20 खंडों के लगभग 1100 छात्राओं ने भाग लिया है।
प्रतियोगिता वॉलीबॉल में प्रथम स्थान छवारा व द्वितीय नेरवा। कबड्डी में नेरवा प्रथम व द्वितीय कुपवी ने बाजी मारी है।बैडमिंटन में नेरवा व द्वितीय ठियोग।हॉकी में जुंगा। प्रथम व द्वितीय सुन्नी। लोक नृत्य में देहा ब्लॉक प्रथम व द्वितीय आरधाना पब्लिक स्कूल रोहड़ू। भाषण में नेरवा। प्रथम व द्वितीय सुनी ब्लॉक रहा।इसी तरह से ओवर ऑल ट्रॉफी नेरवा व ठियोग रहे।मंच संचालन विद्यालय की भाषा अध्यापिका चंद्रकला व नंदलाल ने किया। इस समापन समारोह में प्रधानाचार्य भीम सिंह वर्मा, एडीपीओ सुभाष सोनी, कुलदीप,सुरेश पठानिया, और विद्यालयों के सभी अध्यापक व प्राध्यापक उपस्थित रहे ।
बॉक्स
भाजपा जिला महासू अध्यक्ष अजय श्याम की रामपुर में खेल प्रतयोगिता के समापन पर की गयी बेबाक टिपणी इस प्रकार के मंचों पर राज नेताओं को मुख्यअतिथि न बुलाकर एच ए एस, आई ए एस या अन्य अधिकारियों को बुलाया जाना चाहिए ताकि वे इस मौके पर अपने प्रतिष्ठत पद और इस ओहदे पर पहुंचने के गुर बता सकें l जिस से बच्चों को प्रेरणा मिल सके l नेता तो राजनीति बारे ही बोलेंगे जिस का बच्चों को कोई फायदा नहीं l राजनेता को काम को बुला हो तो उन्हें मंच पर बैठा दिया जाए l इस का असर आज दत्तनगर मे जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के समापन अबसर पर देखने को मिला जहां पर शुभारंभ के समय सैनिक अधिकारी को बुलाया गया और समापन पर एसजेवीएन के अधिकारी को, आगे भी आयोजक इससे सीख लें तो बेहतर होगा।
फोटो : विजेता टीम मुख्यअतिथि के साथ