रक्तदान सेवा परिवार रामपुर राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल सेव द ह्यूमैनिटी अवार्ड से सम्मानित

रक्तदान सेवा परिवार रामपुर राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल सेव द ह्यूमैनिटी अवार्ड से सम्मानित
, रामपुर बुशहर

राष्ट्रीय स्तर पर पंजाब राज्य के भठिण्डा में हेल्प फोर नीडी फाउण्डेशन द्वारा दो दिसंबर को रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी रामपुर को सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने पर नेशनल सेव द ह्यूमैनिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया।

भठिंडा में आयोजित कार्यक्रम में देश भर की 200 के करीब संस्थाओं ने भाग लिया। जिसमें रक्तदान के साथ साथ अन्य सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका निभाने वाली संस्थाओं को राष्ट्रीय स्तर पर समानित किया गया। जिसमें रामपुर की रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी भी शामिल है। सोसायटी वर्ष 2017 से से लगातार समाज सेवा के कार्य कर बिना किसी भेदभाव के केवल सेवा भाव से कर रही है। इसमें रक्तदान करने के साथ आपदा प्रभावितों की मदद हो या फिर किसी जरूरतमंद की सेवा करना, इन कामों करने के सोसायटी हमेशा तैयार रहती है। भठिंडा में आयोजित सम्मान समारोह में सोसायटी के संयोजक जितेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष संदीप शर्मा, सदस्य काकू मोकटा व जतिन शामिल थे। इन सभी ने कहा कि हमारी सोसायटी को जो सम्मान मिला है उसे प्राप्त करने का हमें मौका सोसायटी द्वारा दिया गया। जिसे पाकर हम गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। वहीं भठिंडा ने अन्य सोसायटियों के पदाधिकारियों से भी मिलने का मौका मिला। जिसका लाभ हम लोगों को अन्य राज्यों में रक्त की कमी को पूरा करने में मिलता है।

भठिंडा में अयोजित सम्मान समारोह के बाद सामूहिक चित्र में रामपुर की टीम व अन्य

Leave a Reply

Your email address will not be published.